वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने सात विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम कहां स्टैंड करती है उसका रियल्टी चेक हुए। 30वें ओवर में कप्तान बाबर आजम के आउट होने से पहले एक समय तक टीम का स्कोर 154/2 था। इससे पाकिस्तान की हालत खराब हो गई और मेहमान टीम 191 रन के मामूली लक्ष्य पर ही सिमट गई।
हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बचाव का बड़ा लक्ष्य नहीं था। टीम 31 ओवर के अंदर हार गई। उनका गेंदबाजी आक्रमण केवल तीन भारतीय विकेट लेने में कामयाब रहा। उनके प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर दो विकेट लिए, लेकिन अपने छह ओवरों में 36 रन दिए। जब तक उन्होंने रोहित का विकेट लिया तब तक भारत की जीत तय सी लगने लगी थी।
शाहीन अफरीदी वसीम अकरम नहीं
जब रोहित 80 से ऊपर के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और कमोबेश भारत की जीत सुनिश्चित कर रहे थे तब स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने शाहीन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी वसीम अकरम नहीं। उन्हें बहुत चढ़ाने की जरूर नहीं है।
रवि शास्त्री ने क्या कहा
रवि शास्त्री ने कहा, “वह एक अच्छे गेंदबाज हैं और नई गेंद से विकेट ले सकते हैं, लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा कि अगर नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की क्वालीटी ऐसी है, तो शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है! अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन इतना भी ज्यादा चढ़ाने का कोई जरूरत नहीं है। जब है ठीक ठाक, तो बोलना चाहिए वो ठीक ठीक है। चढ़ा के नहीं बिठाना चाहिए कि बहुत जबरदस्त है। ये नहीं है! ये मान ना पड़ेगा।”