वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में रविवार को भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने मुश्किल परिस्थितियों से उबारा और मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा। दोनों ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी की। डेरिल मिचेल जब क्रीज पर आए तब कीवी टीम 9वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग का विकेट खो चुकी थी। उसका स्कोर 19 रन पर 2 विकेट था।

रविंद्र का साथ देने जब मिचेल क्रीज पर आए तब इनफॉर्म डेवोन कॉनवे बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद विल यंग 27 गेंद 17 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को विकेट मिला। इसके बाद रविंद्र और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों अर्धशतक जड़ा और शतकीय साझेदारी की। न्यूजीलैंड की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

रविंद्र और मिचेल ने रचा इतिहास

रविंद्र और मिचेल ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी की। उन्होंने जॉन राइट और ब्रूस एडगर की 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। राइट और एडगर ने 1979 में हेडिंग्ले में 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। जॉन राइट टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तब राइट कोच थे। वह भारत के पहले विदेशी कोच थे।

भारत और न्यूजीलैंड शानदार फॉर्म में

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। इस मैच से पहले तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेली हैं और सभी मैच जीती हैं। कीवी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को जीतने वाली टीम के 5 मैच में 10 अंक हो जाएंगे। यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगी। उसकी स्थिति मजबूत होगी।