वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है और इसके सारथी रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अविश्वनीय खेल दिखा रही और अब तक अपराजेय रही है। भारतीय टीम शानदार के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। अब टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में अपना 9वां लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को यानी दीवाली वाले दिन खेलना है। टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है भारतीय फैंस को यकीन होगा कि वह नीदलैंड्स को हराकर लगातार नौवीं जीत दर्ज करे और पूरे देशवासियों की खुशियों को दीवाली वाले दिन दोगुनी कर दे।

12 साल बाद वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे भारत-नीदरलैंड्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 12 साल बाद 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। दोनों देशों के बीच यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत और नीदरलैंड्स वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार साल 2011 में भिड़े थे। इस बार यह वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था और एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। अब वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाद भारतीय टीम का सामना 2023 में नीदरलैंड्स के साथ होने जा रहा है।

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक दो बार भिड़ंत हो चुकी है। इन दोनों टीमें के बीच वनडे वर्ल्ड कप में पहला मैच साल 2003 में खेला गया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स पर 68 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों टीम वर्ल्ड कप में दूसरी बार साल 2011 में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे और इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया था। यानी इतिहास अब तक भारत के पक्ष में रहा है और अभी जिस तरह का भारत का प्रदर्शन है उससे यही लग रहा है कि टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक वर्ल्ड कप में लगाने में कामयाब रहेगी।