टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 8 अक्टूबर को की। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर रोक दिया। हालांकि, बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 2 ओवर में 2 रन पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह ने इन तीन बल्लेबाजों के फेल होने पर मेन इन ब्लू की रणनीति पर सवाल उठाए।

युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को आड़े हाथ लिया। साथ ही कहा कि केएल राहुल को नंबर 4 पर बैटिंग क्यों नहीं कराई जा रही। विराट कोहली भी शुरुआत में संघर्ष करते दिख रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को उनका विकेट मिल ही गया था, लेकिन मिचेल मार्श ने कैच छोड़ दिया। इसपर भी युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोहली का कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है।

युवराज सिंह ने क्या कहा?

युवराज सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “चौथे नंबर के बल्लेबाज को दबाव सहना होगा। श्रेयस अय्यर से बेहतर सोच की जरूरत थी जब टीम अपनी पारी को रीबिल्ड करने की कोशिश कर रही है! अभी भी समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाने के बाद भी केएल राहुल नंबर 4 पर बैटिंग क्यों नहीं कर रहे हैं। विराट कोहली का कैच ड्रॉप करने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। किंग का कैच ड्रॉप न करें क्योंकि वह गेम छीन सकते हैं। गेम ऑन !!”

टीम इंडिया को विराट कोहली और केएल राहुल ने जीत तक पहुंचाया

200 रन का टारगेट चेज करते हुए टीम इंडिया को विराट कोहली और केएल राहुल ने जीत तक पहुंचाया। विराट कोहली ने 116 गेंद पर 85 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 115 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।