टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर रोकने के बाद टीम इंडिया 2 रन पर 3 विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई थी। इसके बाद विराट कोहली का 8वें ओवर में कैच छूटा। हर कोई इस कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट मान रहा है, लेकिन असल में केवल यह कैच ड्रॉप ऑस्ट्रेलिया पर भारी नहीं पड़ा। दोनों टीमों के स्पिनर्स ने इस मैच का रुख तय किया। भारतीय स्पिनर्स को जहां खेलना मुश्किल था, वहीं कंगारू स्पिनर्स प्रभावी नहीं दिखे। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की 5 बड़ी बातें:

जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श को तीसरे ही ओवर में डक पर पवेलियन भेज दिया। मार्श का बतौर ओपनर भारत में शानदार रिकॉर्ड है। वह जब क्रीज पर रहते स्कोर बोर्ड चलता रहता।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का अनुसाशन

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने 30 ओवर तक एक भी वाइड या नो बॉल नहीं की थी। एकस्ट्रा से कंगारू टीम को सिर्फ 1 रन लेग बाय से मिला था। यह दिखाता है कि भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की।

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

199 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। शुभमन गिल की जगह इशान किशन ओपनिंग करने उतरे और मिचेल मार्श ने उन्हें पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 2 रन था। इसके बाद जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को आउट किया। टीम का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो गया।

विराट कोहली का कैच छूटा

इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने केएल राहुल आए। विराट कोहली शुरू में संघर्ष करते दिखे। 8वें ओवर में मिचेल मार्श ने उनका कैच छोड़ा। हेजलवुड ने शॉर्ट बॉल से कोहली को चौंका दिया। गेंद टॉप एज लेकर वहीं खड़ी हो गई। मिड-विकेट से दौड़ रहे मार्श और आगे की ओर दौड़ रहे विकेटकीपर एलेक्स के बीच गफलत के कारण कैच नहीं हुआ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स

इस मैच में जीत हार का अंतर भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने तय किया। भारत के स्पिनर्स ने 30 ओवर में 104 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं कंगारू स्पिनर्स ने 16 ओवर में 86 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।