आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब भारत अकेले इस बड़े इवेंट की मेजबानी करेगा और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी ने विजेता, उप-विजेता, सेमीफाइनलिस्ट और ग्रुप चरण की सभी टीमों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा की।
चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे 33 करोड़
इस टूर्नामेंट के प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है। इस बार जो टीम चैंपियन बनेगी उसे इनाम के रूप में 33 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि जो टीम उप-विजेता रहेगी उसे 16 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी जीतने वाली टीम के साथ-साथ फाइनल गंवाने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी। इस वर्ल्ड कप में जो भी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी उसमें से दो फाइनल में जाएंगे, लेकिन दो अन्य टीम जो सेमीफाइनल में तो पहुंचेंगे, लेकिन आगे नहीं जा पाएंगे उन्हें भी इनाम के रूप में 6-6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे तो वहीं ग्रुप स्टेज तक रहने वाली टीमों को 82-82 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेंगे।
आईसीसी विश्व कप 2023 की पुरस्कार राशि
विजेता – 33 करोड़
उपविजेता – 16 करोड़
दो सेमीफाइनलिस्ट – प्रत्येक को 6 करोड़
ग्रुप चरण की सभी टीमें – प्रत्येक को 82 लाख
वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस बार भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है जिसकी वजह से वह सीधे क्वालीफाई कर गई थी जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका सुपर लीग के जरिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम क्वालीफायर मैचों के जरिए टॉप 10 में पहुंचे थे।
