आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने इसकी पुष्टि की। एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला की जगह एंडिले फेहलुकवायो और लिजाद विलियम्स को 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।
एनरिक नॉर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन की शिकायत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद उनका स्कैन और परीक्षण किया गया। एनरिक नॉर्खिया ने अब तक अपने करियर में कुल 465 विकेट लिए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 234, लिस्ट ए में 89 और टी20 मुकाबलों में 142 विकेट हैं। इसमें उनके 19 टेस्ट में 70, 22 वनडे इंटरनेशनल में 36 और 31 टी20 इंटरनेशनल में 38 विकेट भी शामिल हैं।
एनरिक नॉर्खिया की अनुपस्थिति विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ा झटका है। जहां उनका लक्ष्य पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतना होगा। टी20 सीरीज में आराम दिए जाने के बाद नॉर्खिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाए थे। वह दूसरे वनडे के लिए लौटे और पांच ओवर फेंकने के बाद ही चले गए। बाद में स्कैन के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।
सिसांडा ने की थी घुटने में चोट की शिकायत
सिसांडा मगाला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में एकदिवसीय श्रृंखला में घुटने में चोट की शिकायत की थी। उन्हें एहतियातन विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है। सिसांडा मगाला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते समय चोट लग गई थी।
सिसांडा मगाला अब तक अपने करियर में 275 फर्स्ट क्लास, 190 लिस्ट ए और 140 टी20 विकेट लिए हैं। सिसांडा मगाला ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने 8 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उनके नाम 15 विकेट हैं। वह 6 टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट भी ले चुके हैं।
एंडिले फेहलुकवायो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैच में हिस्सा लिया और दोनों में 1-1 विकेट लिए। सीरीज के निर्णायक मैच में उन्होंने 19 गेंद में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का भी प्रदर्शन किया।
कगिसो रबाडा की अगुआई में साउथ अफ्रीका के पेस अटैक में मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएट्जी भी शामिल हैं। अनुभवी बाएं हाथ के तेज वेन पार्नेल कोहनी और कंधे की चोट से जूझ रहे हैं।