पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि मुख्य कोच के लिए उन्हें 50 ओवर चरण का खिताब जीतना होगा, जिनका देश के क्रिकेट परिदृश्य में बहुत बड़ा योगदान है।

राहुल द्रविड़ के अनुबंध का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता। द्रविड़ को विस्तार मिलेगा या नहीं ? इसे लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं है। हालांकि, वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण अगले कोच बन सकते हैं।

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को लेकर क्या कहा?

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन हम हार गए थे। निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है।’’ 

टीम से खुश हैं रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, “यदि आपने कुछ तय कर लिया है तो हमें जाकर उसे क्रियान्वित करना होगा। जाहिर है, कुछ खास लोगों को भूमिकाएं दी गई हैं कि इस टीम के लिए उन्हें क्या करना है और इससे टीम को क्या फायदा हो सकता है। मुझे लगता है कि 99.9% हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला। 1% वह 0.1% मैंने छोड़ दिया है क्योंकि आप हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकते। इसलिए मैंने अभी वह 0.1% निकाला है, लेकिन मैं और राहुल ने लड़कों को जो संदेश दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं और लड़कों ने उसका बहुत अच्छा जवाब दिया है।”

भाषा इनपुट के आधार पर खबर