भारत इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत अकेले इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस सीजन में कुल 48 मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे और 10 टीमें इस बार खिताबी जीत के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है तो जाहिर है टीम इंडिया को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वैसे भी भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है और इस टीम के पास इस सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है।

हार्दिक पांड्या की वजह से भारत है फेवरेट

टीम इंडिया के पास इस बार कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव शामिल हैं, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वजह से भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए फेवरेट है। मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2023 में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे वह काफी प्रभावित हैं। हार्दिक पांड्या जिस तरह से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और मैच को फिनिश करते हैं साथ ही वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उससे भारतीय टीम को बड़ी बढ़त मिल जाती है। बता दें कि एशिया कप फाइनल में भी हार्दिक पंड्या ने सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट लिए थे वहीं मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर इतिहास रचा था। इसके बाद सिराज को कई साथी क्रिकेटर्स की पत्नियों ने बधाई दी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

इयोन मोर्गन ने कहा कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उनकी गेंदबाजी बेहतरीन है। एशिया कप में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की है वह बेहद प्रभावशाली रहा है। उनकी गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप 6 में बल्लेबाजी कर सकते हैं साथ ही साथ अगर वह पूरी तरह से फिट हैं तो आपके लिए 5 से 6 ओवर क्वालिटी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनकी इस बेहतरीन क्वालिटी की वजह से ही भारत मेरी नजर में वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे फेवरेट है। आपको बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि पाकिस्तान के साथ उसका सामना 14 अक्टूबर को होगा। वहीं भारत को एशिया कप के फाइनल में रविवार को श्रीलंका के साथ भिड़ना है।