ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक 2 शतक ओर एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। डेविड वार्नर के 6 मैच में 68.83 के औसत और 112.53 के स्ट्राइक रेट से 413 रन हैं। वह विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में अभी दूसरे नंबर पर हैं। डेविड वार्नर की टीम भी खराब शुरुआत के बाद फॉर्म में लौट आई।
ऑस्ट्रेलिया ने 28 अक्टूबर 2023 को रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है। जाहिर है डेविड वार्नर के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन फिर भी उनका दिल थोड़ा उदास है। वजह है कि उनका परिवार खासकर बेटियां उनके साथ नहीं हैं। डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पत्नी कैंडी और बेटियों के साथ वाली तस्वीर शेयर की और अपने दिल छू लेने वाला संदेश भी लिखा।
डेविड वार्नर ने लिखा, ‘परिवार से दूर रहना कभी आसान नहीं होता। अपनी बेटियों को बहुत याद कर रहा हूं। बहुत जल्द आप सभी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है, लेकिन तब तक इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’ डेविड वार्नर ने अपनी पोस्ट को @candywarner1 @thewarner.sisters #family #love पर टैग भी किया।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ डेविड वार्नर को ही परिवार की याद सता रही हैं। सात समंदर पार बेटियां भी पापा से मिलने को उतावली हैं। इंस्टाग्राम पर thewarner.sisters हैंडल से शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारे पास बहुत सी नई Reels हैं जिन्हें हम आपके साथ बनाना चाहते हैं Dad!!’