टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले चार साल में तकनीकी रूप से अधिक मजबूत बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने माना कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की बड़े स्कोर बनाने की भूख अभी भी बरकरार है, लेकिन यह वक्त ही बताएगा कि यह स्टार ओपनर 2019 वनडे वर्ल्ड कप जैसी सफलता फिर से दोहरा पाते हैं या नहीं। रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक के साथ 9 मैचों में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का डिफेंस हो गया है और मजबूत
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि रोहित शर्मा ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए, वह ठीक है, लेकिन उनके बारे में मेरा आकलन यह है कि उनका डिफेंस अब काफी मजबूत हो गया है। वह 2019 की तुलना में बहुत ही बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे कोई समस्या नहीं है। मांजरेकर ने यह बात तब कही जब रोहित शर्मा ने कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में 49 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा को इस मैच में नसीम शाह के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन बाद में सेट होने के बाद उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली।
मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने नसीम शाह और शाहीन अफरीदी के खिलाफ जो डिफेंस दिखाया उससे मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं था। यह इस तरह की शुरुआतों को बड़े शतक में बदलने के बारे में है क्योंकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद वह अपनी पारी में बहुत सारे एक और दो रन भी लेते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल रोहित शर्मा गेंद को डिफेंस करने के मामले में आज बहुत बेहतर हैं और बड़े शॉट मारने की वह स्वाभाविक क्षमता अब भी उनमें है। सवाल यह है कि क्या वह यह सब एक साथ ला सकते हैं और 5,4 या 3 कितने शतक लगाते हैं यह समय ही बताएगा, लेकिन वह वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं।