बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2023 विश्व कप में देश के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बिना ही जाएगी। दरअसल, लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे तमीम इकबाल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने X (पूर्व में ट्विटर) समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम का ऐलान किया है। हालांकि, बीसीबी ने तमीम इकबाल को बाहर किए जाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। तमीम इकबाल ने अब तक 70 टेस्ट में 5134, 243 वनडे में 8357 और 78 टी20 इंटरनेशनल में 1758 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरू में कहा था कि टीम शाम 5:45 बजे घोषित की जाएगी, लेकिन बाद में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे के बाद घोषणा में देरी हुई। कुछ अतिरिक्त घंटों ने इस अटकल को और हवा दे दी कि आखिरी मिनट में बदलाव हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो तमीम इकबाल ने कुछ दिन पहले ही चयनकर्ताओं को सूचित किया था टीम का चयन करने से पहले उनकी पीठ की चोट को ध्यान में रखा जाए।
तमीम इकबाल ने 23 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन बनाए। जुलाई 2023 में संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी यह पहली पारी थी। इसके बाद चोट के कारण उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। तमीम ने न्यूजीलैंड मैच के बाद कहा था कि उनकी पीठ में अभी कुछ परेशानी है, जिसे दूर करने में टीम के फिजियो उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए वनडे टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ तमीम इकबाल को भी आराम दिया था।
बांग्लादेश की विश्व कप टीम की बात करें तो शाकिब अल हसन कप्तान होंगे, जबकि लिटन दास उनके डिप्टी। लिटन के ओपनिंग पार्टनर तंजीद हसन होंगे, जबकि नजमुल हुसैन शांतो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय और मुश्फिकुर रहीम मध्यक्रम को मजबूत करेंगे, जबकि महमुदुल्लाह और महेदी हसन लोअर मिडिल ऑर्डर में होंगे। इस साल वनडे में चार पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले मेहदी हसन मिराज फ्लोटर बने रहेंगे। मेहदी के कुछ मुकाबलों में ओपनिंग करने की संभावना है, लेकिन उनकी मुख्य भूमिका नंबर 7 पर ही है।
इस प्रकार है विश्व कप के लिए चुनी गई बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह।