बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह टीम अपना पहला लीग मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा और इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम की तैयारी और ताकत के बारे में बात की। बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत क्या है और वह क्या करना चाहते हैं।

बल्लेबाज व गेंदबाजी दोनों हैं पाकिस्तान की ताकत

पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बाबर आजम ने कहा कि हमने प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी हर तरह की कांबिनेशन को टेस्ट किया और हर किसी को मौका दिया जिसमें देखा गया कि कौन किस स्थिति में कैसा खेल सकता है। हमारी प्रैक्टिस काफी अच्छी रही है और हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी ताकत बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों है जिसमें हमारे बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं साथ ही हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत तेज गेंदबाजी है, लेकिन हमारे स्पिनर भी कम नहीं हैं। हम भारत में यह वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और हमने देखा कि स्पिनर मध्य के ओवर्स में विकेट ले रहे हैं तो यह काफी अच्छा है।

बाबर आजम ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां कि पिच काफी अच्छी है जहां पर रन बनने की संभावना है। यहां पर रन बनाने के लिए आपको कुछ वक्त पिच पर बिताना होगा। यहां पर सेट होना काफी अहम है क्योंकि उसके बाद आप बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा महसूस करते हैं। यहां गेंदबाजी में मार्जिन नहीं है और आपको यहां पर विकेट टू विकेट गेंद करनी होती है और वह भी वैरिएशन के साथ। अगर आप थोड़ा सा स्टंप से बाहर हैं तो फिर बल्लेबाज आप पर हावी हो जाते हैं।

भारत में नहीं है दवाब

बाबर आजम ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 कैप्टन डे कार्यक्रम में बोलते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारत में हम पर कोई दवाब नहीं है। यहां की पिच और यहां का कंडीशन भी पाकिस्तानी या एशिया की कंडीशन के समान है। हम पिछले एक सप्ताह से यहां हैं और जो अभ्यास मैच खेले हैं तो हमें कोई फर्क नजर नहीं आता है। यहां पर अंतर सिर्फ इतना है कि बाउंड्री थोड़ी छोटी है और गेंदबाजों के लिए बचने का कोई रास्ता नहीं है। अगर वह सटीकता से गेंदबाजनी नहीं करेंगे तो बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। यहां पर रन बनेंगे और आपको उसी के मुताबिक खेलना होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें