अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में भारत में विरोधी टीमों को टक्कर देने उतरेगी। अफगानिस्तान की टीम अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी और इस टीम ने पहला वर्ल्ड कप 2015 में खेला था जिसमें यह टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। इसके बाद इस टीम ने साल 2019 में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन उसका सफर ग्रुप स्टेज में खत्म हो गया था। अब तीसरी बार यह टीम वर्ल्ड कप खिताब को जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन भारतीय धरती पर शाहिदी की टीम कितनी सफल होगी यह देखना दिलचस्प होगा।

वर्ल्ड कप के लिए अजय जडेजा बने अफगानिस्तान के मेंटर

भारत में 5 अक्टूबर से शूरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी तैयारी को और पुख्ता करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। अजय जडेजा अगर इस टीम के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें काफी लाभ पहुंचेगा। जडेजा को भारत में खेलने का जबरदस्त अनुभव है और उनके अनुभव से इस टीम को विरोधी टीमों के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है जबकि दूसरा मैच यह टीम 11 अक्टूबर को भारत के खिलाफ दिल्ली में खेलेगी। इंग्लैंड के साथ इस टीम का सामना 15 अक्टूबर को होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम के साथ अफगानिस्तान का चौथा लीग मुकाबला 18 अक्टूबर को होगा। अफगानिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी तो वहीं श्रीलंका के साथ यह टीम 30 अक्टूबर को मैच खेलेगी। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ मैच 3, 7 और 10 नवंबर को खेलेगी।

अफगानिस्तान की विश्व कप टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान , नवीन-उल-हक।