भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। चहल को भारतीय सेलेक्टर्स ने इस टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया था और श्रीलंका की मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए नंबर 8 पर विशेषज्ञ स्पिनरों के जगह ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता दी थी। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम में चहल की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि चहल को भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाएंगे युजवेंद्र चहल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम सिर्फ एक रिस्ट स्पिनर के साथ जा रही है। मुझे लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी जो टीम चुनी जाएगी उसमें भी युजवेंद्र चहल जगह नहीं बना पाएंगे क्योंकि अगर उन्हें एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली है तो उन्हें शायद ही वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल पाए। हां अगर किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है तो शायद उन्हें खेलने का मौका मिल जाए।

भारतीय टीम में एशिया कप के लिए अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है। वहीं भारतीय चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा ने तर्क दिया था कि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी। हालांकि रोहित शर्मा ने कहा था कि चहल, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों के लिए अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं और वह विश्व कप की टीम के लिए होड़ में बने रहेंगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम बल्लेबाजी की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है और यही चहल के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है जिन्हें यूएई में भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में साल 2021 में नहीं चुना गया था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें नंबर 8 पर भी एक बल्लेबाज की जरूरत है। हमारे पास अभी जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर हैं जो बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। आप नंबर 7 और 8 दोनों पर ऑलराउंडर चाहते हैं और इसकी वजह से ही युजी टीम में जगह बनाने में असमर्थ हो रहे हैं।