भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा यकीनी तौर पर वनडे क्रिकेट में आधुनिक समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने इस प्रारूप में जो कुछ हासिल किया है वह कमाल का है, लेकिन उसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है। रोहित शर्मा ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेलकर भारत को अफगानिस्तान पर 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई और वह विश्व कप 2023 में शतक लगाने वाले पहले कप्तान साथ ही पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।

रोहित को नहीं मिलता है पर्याप्त श्रेय

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अपने बेस्ट प्रदर्शन पर थे और उन्होंने इस टीम की आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी और भारत को सिर्फ 35 ओवर में 273 रन का टारगेट हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। इस वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने गजब की वापसी की और 131 रन की अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 16 चौके लगाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना 7वां वनडे वर्ल्ड कप शतक लगाया साथ ही 63 गेंदों पर शतक लगाकर वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। वहीं 5 छक्के लगाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।

अब रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कहा कि भारतीय टीम जब चेज के लिए उतरी तब मेरा ध्यान पूरी तरह से इशान किशन पर था और मुझे लगा कि उन्होंने अच्छी पारी खेली। हालांकि यह बेस्ट नहीं था, लेकिन इशान ने खुद को संंभालने की कोशिश की साथ ही दूसरे छोर पर कप्तान को सारा भार उठाने दिया। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के 19 मैचों में 7 शतक लगाए हैं और वह क्या खिलाड़ी हैं। उन्होंने छक्के लगाने को कितना आसान बना दिया है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं देते हैं। वह वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं और जब भी वह प्रदर्शन करते हैं तो मैच हमेशा एकतरफा हो जाता है।