वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच के शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार 23 अगस्त 2023 को जारी कर दिया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व कप के पहले मैच से पहले सभी 10 टीमों के लिए अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद तीन शहरों का चयन किया गया है। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच मैच होंगे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को क्रमशः गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेलेगी।

वॉर्म मैच को लेकर आईसीसी ने कहा, “5 अक्टूबर को विश्व कप की शुरुआत से पहले सप्ताह के दौरान 10 टीमें 50 ओवर की दो-दो आधिकारिक मैच खेलेंगी, जिसके मैच भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। मैच शुक्रवार 29 सितंबर से मंगलवार 3 अक्टूबर के बीच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। इससे टीमों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का पूरा मौका मिलेगा।”

सभी खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति

आईसीसी ने आगे जानकारी दी कि वॉर्म अप राउंड के सभी मैच दोपहर में शुरू होंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और टीमों को मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति होगी। टूर्नामेंट में 10 वॉर्म अप मैच सहित कुल 58 मैच होंगे। भारत के 12 प्रमुख शहरों में मैचों का आयोजन होगा।

वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच के शेड्यूल

तारीखटीमेंशहरसमय
29 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकागुवाहाटीदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
29 सितंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तानतिरुवनंतपुरमदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
29 सितंबरन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान</td>हैदराबाददोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
30 सितंबरभारत बनाम इंग्लैंडगुवाहाटीदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
30 सितंबरऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्सतिरुवनंतपुरमदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
02 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशगुवाहाटीदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
02 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका</td>तिरुवनंतपुरमदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
03 अक्टूबरभारत बनाम नीदरलैंड्सतिरुवनंतपुरमदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
03 अक्टूबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकागुवाहाटीदोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)
03 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाहैदराबाददोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार)