विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। शोएब अख्तर ने इस जीत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रेय दिया।
रोहित शर्मा के शतक न होने का अख्तर को है दुख
शोएब अख्तर ने कहा, ”भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया। रोहित शर्मा की सोच कुछ इस तरह की थी कि अगर ट्रेंट बोल्ट से दिक्कत हो रही है तो मैं इसकी धुनाई करता हूं। सैंटनर के साथ समस्या है तो मुझे उन्हें मारने दो। मुझे निराशा है कि वह शतक नहीं बना पाए। वह टूर्नामेंट में कई शतक या सेमीफाइनल में अर्धशतक बना सकते थे। लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। वह अब भी ऐसा कर सकते हैं.’
फाइनल में जाने लायक है भारतीय टीम
उन्होंने भारतीय टीम की सफलता पर कहा कि वह हर तरीके से इसके लायक थे। अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत फाइनल में जाने का हकदार था। आप उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग (तीनो डाइमेंशन यानी थ्री डी) देखिए, ये भी देखिए कि उनकी बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। अगर ये टाइम लायक नहीं है तो कौन है?’
विराट के जश्न ने जीता शोएब का दिल
शोएब अख्तर ने विराट कोहली के एतिहासिक शतक और उसके जश्न को भी खास बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने शतक लगाकर सचिन का सजदा किया। विराट जैसे खिलाड़ी इज्जत के हकदार हैं। वह दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं।’