भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आठवें लीग मैच में 243 रन की बड़ी जीत मिली और इस जीत में टीम इंडिया के शतकवीर विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।
वनडे वर्ल्ड कप के इस सीजन में यह विराट कोहली का दूसरा शतक था और कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक की बराबरी कर ली, लेकिन क्रिस गेल और रिकी पोंटिंग का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली अभी सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे हैं और उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें एक और शतक की जरूरत है।
विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने 12वीं बार यह टाइटल जीता। कोहली ने अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 11 बार यह कमाल किया था। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने ने 10-10 बार जीते थे।
ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
12 – विराट कोहली
11 – क्रिस गेल
10 – सचिन तेंदुलकर
10 – रोहित शर्मा
10 – शेन वॉटसन
10 – एम जयवर्धने
कोहली ने की तेंदुलकर, धवन और रोहित शर्मा की बराबरी
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने यह कमाल किया था। सचिन ने साल 2011, धवन ने साल 2015, रोहित शर्मा ने साल 2019 और अब कोहली ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में प्रोटयाज के खिलाफ शतक लगाने का कमाल किया।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (2011)
शिखर धवन (2015)
रोहित शर्मा (2019)
विराट कोहली (2023)
कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 49वां वनडे शतक लगाने के बाद रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली का अपने घर में यह 37वां शतक था और रिकी पोंटिंग ने इससे पहले अपनी धरती पर कुल 36 शतक लगाए थे। किंग कोहली अब अपने घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मामले में पोंटिंग से आगे आ गए और पहले नंबर पर पहुंच गए।
अपने घर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
42 – सचिन तेंदुलकर
37 – विराट कोहली
36 – रिकी पोंटिंग
30- हाशिम अमला
30 – डेविड वॉर्नर
29 – जैक कैलिस
कोहली ने की सचिन और वॉर्नर की बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में यह कोहली का पांचवां शतक रहा और उन्होंने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली। सचिन और वॉर्नर ने कोहली से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5-5 शतक लगा चुके थे।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सर्वाधिक वनडे शतक
5 – विराट कोहली
5 – सचिन तेंदुलकर
5 – डेविड वॉर्नर