भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कहा यही जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है और रविवार को टीम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

संजू समेत 3 खिलाड़ी हुए बाहर

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए। इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है, जबकि केएल राहुल टीम में बने हुए हैं। संजू के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को इस टीम से बाहर किया गया है। बाकि टीम वही है जो अभी एशिया कप खेल रही है।

एशिया कप के लिए भी नहीं चुने गए थे संजू

आपको बता दें कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप की टीम घोषित करते वक्त ही यह संकेत दे दिए थे कि एशिया कप के लिए जिन 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है उसी में से विश्व कप के लिए 15 प्लेयर चुने जाएंगे और संजू सैमसन उस टीम का भी हिस्सा नहीं थे। जबकि तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रखा गया था।

भारत-पाक मैच के बाद हुई टीम फाइनल

रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत आगरकर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे जहां उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की। यह मीटिंग भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई और इस मुलाकात में विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए गए। टीम फाइनल होने के बाद अब माना जा रहा है कि रविवार को यानि आज ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी।

यह है विश्व कप के लिए भारतीय टीम

विश्व कप के लिए फाइनल हुई टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को भी टीम में रखा गया है। रोहित और इशान के अलावा इस टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं। कुलदीप यादव भी इस टीम का हिस्सा हैं।

केएल राहुल को एनसीए से मिली हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल को एनसीए की तरफ से हरी झंडी मिल गई है जिसके बाद चयन समिति ने टीम फाइनल करने में बिल्कुल देर नहीं की। केएल राहुल अभी एनसीए में ही हैं। वह एशिया कप के लिए टीम के साथ नहीं गए हैं, लेकिन अब एशिया कप के सुपर 4 राउंड में केएल राहुल टीम के साथ जुड़ जाएंगे। केएल राहुल ने एनसीए में कई घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है। बीसीसीआई को 5 सितंबर तक विश्व कप की टीम की घोषणा करनी है।