भारतीय टीम को जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो सबने आईपीएल पर अंगुली उठाई। कई दिग्गजों का कहना था कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों का ठीक तरह से वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं हुआ। अजिंक्य रहाणे को छोड़कर टीम के ज्यादा बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। हालांकि सौरव गांगुली इससे इत्तेफाक नहीं रखते। पूर्व भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर चल रहे विवाद पर भी राय दी।

IPL को WTC में हार की वजह नहीं मानते गांगुली

गांगुली ने कहा, ‘मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता कि आईपीएल का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्रदर्शन पर हुआ। अजिंक्य रहाणे ने भी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों चीजें खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे खिलाड़ी थे जो कि दोनों टूर्नामेंट में खेलें और दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन भी किया। जो कुछ भी हुआ वह अब पीछे रह गया है। आप वनडे खेलते हो, टेस्ट खेलते हो उस समय चीजें तेजी से बदलती हैं और मुझे नहीं लगता यह परेशानी का कारण है। मुझे लगता है कि अगर आप आईपीएल खेलते हैं तो टेस्ट मैच के मैच के हिसाब से ढलने के लिए भी तैयार रहना होगा।’

ऐसा लगने लगा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम में जगह बनाने के लिए भी एक खिलाड़ी को आईपीएल में मजबूत प्रदर्शन करना चाहिए जैसा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने किया। गांगुली हालांकि इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए था जो आईपीएल में अच्छा नहीं कर सके।

वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू से खुश हैं सौरव गांगुली

भारत के पास अब अपने घर पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। बीसीसीआई ने 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था। इसमें मोहाली और नागपुर जैसे शहरों को मेजबानी का मौका नहीं मिला है। सौरव गांगुली का कहना है कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए जो वेन्यू चुने गए हैं वह अच्छे हैं. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप का शेड्यूल और मैचों का बंटवारा अच्छी तरह किया गया है। बीसीसीआई और आईसीसी ने शानदार किया है। उन्होंने हर वेन्यू के हिसाब से मैच का चयन किया है और मैं जानता हूं कि यह वर्ल्ड कप शानदार होगा।