विश्व कप 2023 से पहले भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच बुधवार यानी 27 सितंबर को खेला। इस मैच में भारत को राजकोट में 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया से 66 रनों से हार गया। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया का भारत विश्व कप 2023 के लिए अपने 15 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

अक्षर को लेकर नहीं किया गया है कोई फैसला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के लिए खिलाड़ियों की इंजरी चिंता का विष्य है क्योंकि टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। अक्षर पटेल के बारे में द्रविड़ ने कहा कि उन्हें अभी तक एनसीएस से अक्षर के बारे में किसी तरह खबर नहीं मिली है। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि आर अश्विन की टीम में एंट्री फिलहाल अधर में है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और माना जा रहा था कि उन्हें टीम में देर से ही सही प्रवेश मिल सकता है।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अक्षर पटेल को लेकर हमें किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और उनके बारे में क्या फैसला किया जाता है उसे लेकर हमें अभी इंतजार करना होगा। एनसीए अभी टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ संपर्क में हैं और इसकी वजह से मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। अगर किसी तरह का बदलाव टीम में किया जाता है तो इसके बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी, लेकिन फिलहाल कोई बदलाव टीम में नहीं है।

राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद संभव है कि भारतीय टीम उन्हीं 15 खिलाड़ियों को ले जाए जिनके नाम की घोषणा की गई है। यह देखते हुए कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा एक ही मैच में साथ में नहीं खेल सकते तो इस स्थिति में अक्षर के इंजरी होने के बावजूद टूर्नामेंट में ले जाया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा वैसे पहले कह चुके हैं कि बैकअप खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है क्योंकि टूर्नामेंट में उन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है। वहीं भारतीय मुख्य कोच ने यह भी कहा कि विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को कुछ खेल का समय मिलना महत्वपूर्ण है और वह प्रदर्शन से खुश हैं।