आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच गई है। गुरुवार देर रात पाकिस्तानी क्रिकेटर्स दुबई के रास्ते हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। देर रात तक बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को देखने के लिए क्रिकेट फैंस का जमावड़ा एयरपोर्ट पर लगा हुआ था। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पूरे रास्ते पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को फैंस की भीड़ नजर आई। भारत में हुए इस ग्रैंड वेलकम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अभिभूत (बेहद प्रसन्न) कर दिया है।
बाबर ने फैंस का जताया आभार
भारत में हुए जोरदार स्वागत से उनकी खुशी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखी जा सकती है। कप्तान बाबर आजम से लेकर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय फैंस का आभार जताया है। बाबर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एयरपोर्ट की अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, “हैदराबाद में फैंस के प्यार और समर्थन को पाकर हैरान हूं।”
रिजवान और शाहीन ने क्या कहा?
बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “यहां लोगों ने शानदार स्वागत किया है। सबकुछ बहुत ही सहज था। अगले 1.5 महीने का इंतजार कर रहा हूं।” पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि हैदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जब एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो वहां भी उन खिलाड़ियों का शानदार स्वागत हुआ।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम भारत पहुंचने के बाद विश्व कप अभियान के लिए जुट गई है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद में ही खेले जाएंगे।
