भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से लेकर टीम के कई खिलाड़ी और कई पूर्व खिलाड़ियों ने तरह-तरह के दावे किए थे। बाबर ने तो भारत में विश्व कप जीतने तक का दम भर दिया था, लेकिन एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की कलई खुल गई। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान सुपर 4 में श्रीलंका के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पाकिस्तान के लिए यह शर्मनाक इसलिए भी है क्योंकि वह एशिया कप का मेजबान था।
अबरार की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
अब एशिया कप के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा जारी है और खबर यह है कि विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की विश्व कप टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। अबरार के नाम पर चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। एशिया कप में शादाब खान जिस तरह से फ्लॉप रहे हैं उसे देखते हुए उनकी जगह अबरार को टीम में लिया जा सकता है।
शादाब खान से छीनी जाएगी उपकप्तानी!
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, शादाब खान का वनडे में खराब प्रदर्शन अबरार अहमद के लिए विश्व कप टीम के दरवाजे खोल सकता है। हालांकि सेलेक्टर्स शादाब को विश्व कप टीम से बाहर करने पर गहन चर्चा करेंगे, क्योंकि वह एशिया कप में टीम के उपकप्तान थे। हालांकि जानकारी यह भी है कि शादाब की जगह शाहीन अफरीदी को विश्व कप के लिए टीम का उपकप्तान घोषित किया जा सकता है। विश्व कप के लिए टीम पर चर्चा रविवार को बाबर आजम और चयन समिति के बीच हुई मीटिंग में की गई।
बुधवार या गुरुवार को टीम की घोषणा!
रविवार को हुई मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम सोमवार को लाहौर में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। टीम कॉम्बिनेशन के संबंध में अंतिम निर्णय जका अशरफ की मंजूरी पर निर्भर करेगा। इस बैठक में चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके विकल्प पर भी चर्चा होगी। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा बुधवार या गुरुवार तक होने की संभावना है।
कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद?
पाकिस्तान के लिए पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अबरार ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में जैक क्राउली, बेन डकैट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और विल जैक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट लिया था। ऐसे में यह गेंदबाज भारतीय पिचों पर पाकिस्तान के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अबरार ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। वहीं उन्होंने लिस्ट ए के भी केवल 12 मैच खेले हैं, जिसमें 17 विकेट उनके नाम हैं।