भारत की धरती पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजन शतक लगाने से चूक गए, लेकिन टीम के मध्यक्रम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उनकी कसर पूरी कर दी और कीवी टीम के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे। बाबर आजम इस मैच में 80 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन रिजवान ने एक तरफ से अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और शतक लगाकर ही दम लिया।
रिजवान ने 93 गेंदों पर पूरा किया शतक
मो. रिजवान ने प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाई। उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों पर चौका जड़ते हुए अपना यह शतक पूरा किया। अपने 100 रन के स्कोर के अंदर रिजवान ने 2 शानदार छक्के और 9 चौके लगाए। अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया और उसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए जिससे कि अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का अवसर मिल सके।
रिजवान ने बाबर के साथ की शतकीय साझेदारी
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले दो विकेट 46 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम शतकीय साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बाबर आजम 84 गेंदों परर 80 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन इन दोनों की यह पार्टनरशिप टीम के लिए काफी शानदार रही। इसके बाद रिजवान ने चौथे विकेट के लिए भी बड़ी साझेदारी की। रिजवान का भी यह बाबर आजम की तरह भारतीय धरती पर पहला मैच रहा। हालांकि यह एक प्रैक्टिस मैच है, लेकिन इस मैच में रिजवान द्वारा खेली गई इस पारी से उन्हें काफी आत्मबल मिलेगा और पाकिस्तान की टीम के लिए उनका इस तरह से लय में रहना काफी अच्छा है।