वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाली स्थिति में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तान बाबर आजम ने टॉस के वक्त बताया कि इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को टीम से ड्रॉप किया गया है, जबकि उनकी जगह फखर जमान, आगा सलमान और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। मेहदी हसन को बाहर कर तौहिद ह्रदय को शामिल किया गया है।

शादाब पर पीसीबी ने दिया अपडेट

शादाब खान को लेकर पीसीबी ने एक अपडेट जारी किया है। पीसीबी ने बताया है कि शादाब खान चोटिल हैं और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है। पीसीबी ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शादाब को चोट लगी थी। तमाम आकलन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। सितंबर के बाद से शादाब को यह तीसरी इंजरी हुई है।

फखर जमान सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले थे

बता दें कि फखर जमान खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर किए गए थे। इस विश्व कप में उन्हें सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला मैच ही खिलाया गया था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे। ओपनिंग की जिम्मेदारी अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक संभाल रहे थे, लेकिन इमाम का बल्ला भी पिछले कुछ मैचों से नहीं चल रहा था। वहीं मोहम्मद नवाज और शाबाद खान को बाहर करने से पाकिस्तान की गेंदबाजी कुछ कमजोर होती दिख रही है। नवाज और शादाब को मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाने के कारण बाहर किया गया है।

हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे- बाबर आजम

बाबर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की टॉस के वक्त कहा कि पिछले मैच में जो काम अधूरा रह गया था उसे हम यहां पूरा करने की कोशिश करेंगे। बाबर ने कहा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, क्योंकि विकेट काफी ड्राई है पर कोई नहीं हम शुरुआती परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। बाबर ने इस दौरान कहा कि वह इस मैच में अपने तीन अर्द्धशतकीय पारियों को शतक में तब्दील करने की कोशिश करेंगे।

दोनों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम