बांग्लादेश के खिलाफ 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत शानदार रही। फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। अब्दुल्ला शफीक (68) के विकेट के साथ यह साझेदारी टूटी। मेहदी हसन मिराज ने शफीक का विकेट लिया। शफीक के आउट होने से पहले इस शतकीय साझेदारी ने पिछले 11 साल का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ 11 साल बाद आई शतकीय साझेदारी

दरअसल, अप्रैल 2012 के बाद वनडे फॉर्मेट के अंदर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से यह पहली शतकीय साझेदारी है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से 100+ की यह चौथी साझेदारी है। इससे पहले शफीक और इमाम उल हक के बीच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन की साझेदारी हुई थी। फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक ने इस साझेदारी के साथ ही पाकिस्तान की जीत की नींव रख दी थी।

फखर ने 11 पारियों के बाद लगाया अर्धशतक

अब्दुल्ला शफीक ने आउट होने से पहले 69 गेंद में 68 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। अब्दुल्ला शफीक का यह चौथा अर्द्धशतक था। वहीं फखर ने 16वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। खबर लिखे जाने तक फखर जमान 80 रन पर बैटिंग कर रहे थे। फखर ने 11 पारियों के बाद अर्धशतक जमाया। उन्होंने छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया। मेहदी हसन मिराज ने अब्दुल्ला शफीक को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।