पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को विश्व कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला हार गई। भारत के खिलाफ मिली पहली हार के बाद पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में भी हार का सामना करना पड़ गया। इस हार से ना सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी हताश हुए बल्कि पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनुस की भी हिम्मत टूट गई। उन्होंने इस हार से हताश होते हुए एक बड़ा बयान दे दिया।

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसा क्यों कहा?

वकार यूनुस ने पोस्ट मैच शो में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं। वकार ने यह बात एरॉन फिंच और शेन वॉटसन से बात करते हुए कही। हालांकि वकार ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी। वकार ने खुद को आधा ऑस्ट्रेलियाई इसलिए कहा क्योंकि उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी का नाम फरयाल है। वकार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ही रहते हैं।

बयान के बाद ट्रोल हुए वकार यूनुस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान की 62 रन से हुई हार के बाद वकार यूनुस मैच विश्लेषण पर एरॉन फिंच और शेन वॉटसन के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बार-बार पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया जा रहा था तो वकार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे पाकिस्तानी मत कहो, मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं। वकार का यह बयान सुन फिंच और वॉटसन भी हैरान रह गए थे। वकार यूनुस के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान टॉप 4 से बाहर

बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से मात देकर विश्व कप 2023 की दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए थे। 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन ही बना पाई। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में टॉप 4 से भी बाहर हो गई। कल के इस मुकाबले में वार्नर और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 259 रन की साझेदारी हुई।