वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से है। पिछले 2 मुकाबले हार चुकी पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टूर्नामेंट में दो जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने के बाद पाकिस्तान टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गई थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। इस बीच अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की टीम को एक सलाह दी है।
पाकिस्तान टीम में इन तीन चीजों की कमी- लतीफ
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद लतीफ ने कहा है कि इस विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के अंदर चालाकी, स्ट्रीट स्मार्टनेस और इम्प्रूवाइजेशन की कमी दिखी है। राशिद ने कहा है कि यह तीनों पाकिस्तानी टीम के प्रमुख एलिमेंट हैं जो इस विश्व कप में नजर नहीं आए हैं। राशिद ने कहा कि बाबर आजम को मेरी सलाह है कि थोड़ा चालाक बनिए क्योंकि यह पाकिस्तान का तरीका रहा है।
हार के मिकी आर्थर जिम्मेदार- राशिद
राशिद ने पिछले दो मैच में हुई हार का ठीकरा टीम के खिलाड़ियों पर नो फोड़कर टीम के कोच मिकी आर्थर पर फोड़ा है। उन्होंने कहा है कि पिछले दो मैच में जो हुआ है मैं उसके लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, क्योंकि इसके लिए मिकी आर्थर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मिकी आर्थर को ही भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमारी टीम पर क्रिकेट की एक ऐसी शैली थोप दी है जिससे पाकिस्तानी कभी जुड़ नहीं सकते। राशिद ने कहा कि हमारी टीम में मैच विजेताओं की कमी है।
‘बाबर आजम को कंफर्ट जोन से निकलना होगा’
राशिद ने आगे कहा कि एक कप्तान के तौर पर बाबर आजम को रोहित शर्मा से कुछ सीख लेनी चाहिए। रोहित शर्मा पहली ही गेंद से बॉलर्स पर अटैक करते हैं, लेकिन बाबर आजम अटैकिंग नहीं हैं बल्कि कंफर्ट जोन में बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। राशिद ने इस दौरान रिजवान को भी सलाह दी है कि उन्हें गेम को फिनिश करना चाहिए जैसा उन्होंने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस दौरान राशिद ने एमएस धोनी का उदाहरण दिया और कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी तरह खेलना चाहिए।