बांग्लादेश के खिलाफ लगी चोट के कारण लगातार चार मैच से बाहर हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की। विलियमसन ने इस मैच में बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज के साथ-साथ बतौर फील्डर भी अहम योगदान निभाया। पहले तो केन विलियमसन ने 79 गेंद में 95 रन की बेहतरीन पारी खेली। उसके बाद फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच भी लिया। केन का यह कैच इसलिए अहम था क्योंकि उन्होंने इस कैच में उसी अंगूठे का इस्तेमाल किया जिसमें चोट लगी थी।
केन ने लिया लाजवाब कैच
दरअसल, केन विलियमसन ने पाकिस्तान की पारी के दूसरे ही ओवर में पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक का लाजवाब कैच लिया। केन के इस कैच ने सभी को अचंभित कर दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाते हुए इस कैच को पूरा किया था। साथ ही केन ने इस कैच में अपने उसी अंगूठे का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्हें चोट लगी थी और अभी रिकवर होकर वापसी की है। केन विलियमसन इस कैच को लेते वक्त मिड ऑफ पक फील्डिंग कर रहे थे।
विलियमसन के अंगूठे पर नजर आई पट्टी
इस कैच को पूरा करने के बाद केन विलियमसन थोड़ी देर के लिए डगआउट में बैठे नजर आए। इस दौरान उनके उस अंगूठे पर पट्टी भी बंधी थी। बता दें कि इससे पहले केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर 180 रन की शानदार साझेदारी की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। रचिन रविंद्र और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला था। इस दौरान विलियमसन 95 रन की पारी खेलकर आउट हुए।