आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। सेमीफाइनल की रेस के लिहाज से यह मुकाबला बहुत ही अहम है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। बारिश का नुकसान अगर कीवी टीम को झेलना पड़ा तो उसके सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने कीवी टीम को अहम सलाह दी है।
कीवी टीम को इरफान पठान की सलाह
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान ने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बारिश के कहर से बचना है तो कीवी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना सबसे बेहतर रहेगा। बहुत सारे फैक्टर न्यूजीलैंड टीम को चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनाएंगे। पठान ने कहा है कि मेरे हिसाब से बेंगलुरु की इस पिच पर टारगेट का पीछा करना हमेशा बेहतर साबित हुआ है।
क्या कहा पठान ने?
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा है, “न्यूजीलैंड के जीतने की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना है, लेकिन एकमात्र समस्या बारिश है। बारिश ने पहले भी पाकिस्तान की मदद की है। हमें देखना होगा कि क्या बैंगलोर की बारिश से उन्हें फिर से मदद मिलती है। “मुझे लगता है कि टॉस न्यूजीलैंड के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना हमेशा बेहतर होता है। मुझे फिर भी लगता है कि न्यूजीलैंड चौथी सेमीफाइनलिस्ट के रूप में सबसे बड़ी दावेदार है।”
श्रीलंका को हल्के में ना लें- पठान
इरफान पठान ने श्रीलंका को लेकर कहा कि वैसे तो श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन निश्चित रूप से यह टीम जाने से पहले प्रभावित करना चाहेगी। मैं फिर भी कहूंगा कि न्यूजीलैंड इस मुकाबले में आगे है, लेकिन वह श्रीलंका को इतने हल्के में नहीं ले सकते।’