आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज धमाकेदार रहा। पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर डेवोन कॉनवे ने 152 रन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र ने 123 रन की पारी खेली। रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अपने करियर का 13वां वनडे मैच खेल रहे रचिन रविंद्र ने 96 गेंद में 123 रन की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी। इस पारी के बाद यह खिलाड़ी भारतीय दिग्गजों की नजरों में भी आ गया है।

क्या कहा अनिल कुंबले ने?

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने रचिन रविंद्र को यंग युवराज सिंह बताया है। अनिल कुंबले ने कहा है कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच में ही यह देख लिया था कि यह खिलाड़ी क्या कुछ कर सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो यह देखना मेरे लिए बहुत खास था। कुंबले ने कहा कि रचिन रविंद्र को जब मैंने बल्लेबाजी करते देखा तो वह मुझे कुछ-कुछ युवराज सिंह जैसा दिखा, एक यंग युवराज सिंह जो अपनी टीम के लिए बहुत ही स्पेशल है।

वॉर्म अप मैच में भी खेली थी 97 रन की पारी

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र गुरुवार को विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह टीम में खेले थे। प्लेइंग इलेवन में उन्हें विलियमसन की जगह (तीसरे नंबर) पर ही खिलाया गया। उन्होंने इस मैच शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। रविंद्र ने 96 गेंद में 123 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे। उनकी इस शतकीय पारी का न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान रहा। रविंद्र और कॉनवे के बीच दूसरे विकेट के लिए 273 रन की अहम साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भी 97 रन की पारी खेली थी।