5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम 20 सितंबर को भारत पहुंच रही है। विश्व कप के आगाज से करीब 15 दिन पहले नीदरलैंड भारत में डेरा डालने आ रही है। नीदरलैंड पहली ऐसी टीम है जो टूर्नामेंट के शुरू होने से इतने दिन पहले भारत आएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से इतना पहले भारत आ रही है।
अलूर में नीदरलैंड का शुरू होगा ट्रेनिंग कैंप
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में नीदरलैंड की टीम 21 सितंबर से अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगी। नीदरलैंड की टीम का यह कैंप 28 सितंबर तक चलेगा। उसके बाद यह टीम तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी, जहां टीम को 30 सितंबर को पहला प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीदरलैंड का दूसरा प्रैक्टिस मैच मेजबान भारत के खिलाफ होगा। भारत के खिलाफ नीदरलैंड का मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी नीदरलैंड
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने के बाद नीदरलैंड की टीम उसी दिन हैदराबाद रवाना हो जाएगी, जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। वहीं नीदरलैंड का मुकाबला मेजबान भारत से 12 नवंबर को होगा। यह दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज पर आखिरी मैच होगा।
पांचवी बार वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी नीदरलैंड
बता दें कि नीदरलैंड ने विश्व कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड को मात देकर क्वालिफाई किया है। वर्तमान में ICC वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद नीदरलैंड ने पांचवी बार विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले यह टीम 1996, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुकी है।