आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल मंगलवार को मुंबई में घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले विश्व कप सेमीफाइनल के वेन्यू मीडिया में लीक हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। हालांकि इनकी तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है।

पहले बेंगलुरु और चेन्नई में प्रस्तावित थे मैच

रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप 2023 के दोनों सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के शुरुआती ड्राफ्ट में सेमीफाइनल मैच चेन्नई और बेंगलुरु में प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन सोमवार को आयोजन स्थल बदलने का निर्णय मुंबई में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और बीसीसीआई के बीच हुई अहम बैठक के बाद लिया गया है।

अहमदाबाद में खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

इस बैठक का हिस्सा बने एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 के दो सेमीफाइनल के आयोजन स्थल बदल दिए गए हैं। पहले बेंगलुरु और चेन्नई में यह सेमीफाइनल आयोजित होने थे, लेकिन अब मुंबई और कोलकाता में यह मैच आयोजित होंगे। अधिकारी ने बताया कि खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों स्टेडियम में हो चुके हैं खिताबी मुकाबले

आपको बता दें कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम इससे पहले भी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले की मेजबानी कर चुका है। 2011 विश्व कप का फाइनल वानखेड़े में खेला गया था। वहीं ईडन गार्डन्स में 1987 विश्व कप का फाइनल खेला गया था। भारत में वर्ल्ड कप 2011 के बाद आयोजित हो रहा है।