मॉर्ड्न क्रिकेट में चार खिलाड़ियों को दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार किया जाता है जिसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन शामिल हैं। इन चारों में से केन विलियमसन ने तो इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन कोहली, स्मिथ और जो रूट लगातार अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली अच्छी लय में हैं और टीम के लिए रन बना रहे हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ और जो रूट का खेल ज्यादा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है। इन तीन बल्लेबाजों के साथ इस वर्ल्ड कप में जो एक बात कॉमन रही वह यह है कि तीनों ही पहली बार भारत में आयोजित किए जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में डक पर आउट हुए।
वर्ल्ड कप में पहली बार डक पर आउट हुए कोहली, स्मिथ और रूट
कोहली, स्मिथ और जो रूट तीनों ही अपनी-अपनी टीमों के स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन इस वर्ल्ड कप में तीनों ही पहली बार शून्य पर भी आउट हुए। इससे पहले खेले वर्ल्ड कप में यह तीनों डक पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन भारतीय धरती पर यह तीनों ही खुद को वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट होने से नहीं बचा पाए। विराट कोहली की बात करें तो वह इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मैच में शून्य पर आउट हुए थे। वहीं जो रूट इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ही लखनऊ में शून्य पर आउट हुए थे। स्टीव स्मिथ इस वर्ल्ड कप में पहली बार शून्य पर श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में शून्य पर आउट हुए। यानी यह तीनों बल्लेबाज लखनऊ में जीरो पर आउट हुए।
पहली बार वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के 3 नंबर बल्लेबाज डक पर हुए आउट
वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के तीसरे नंबर के बल्लेबाज डक पर आउट हुए। यह कमाल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में लखनऊ में हुआ था जब भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली 9 गेंदों का सामना करते हुए डेविड विले की गेंद पर डक पर आउट हुए तो वहीं इंग्लैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक पर आउट किया था।