वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलने की पूरी संभावना है क्योंकि उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में और अधिक समय लगेगा। जहां तक विश्व कप (World Cup) में भागीदारी का सवाल है मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है, जो इंडियन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है।

राहुल ने जांघ की सर्जरी कराई थी, जबकि अय्यर ने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की ओर से हाल ही में जारी में अपडेट दोनों की वापसी का जिक्र नहीं किया गया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।’’

श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

सूत्र ने अय्यर को लेकर कहा, “अय्यर ने स्किल ट्रेनिंग शुरू कर दिया है, लेकिन उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है। भारतीय प्रबंधन उन्हें मैदान पर 100 प्रतिशत फिट होने के बाद ही उतारना चाहता है । 50 ओवर के क्रिकेट के विपरीत टी20 वापसी का आसान माध्यम है।” राहुल ने पहले ही कीपिंग अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन अगले महीने की शुरुआत में एशिया कप को देखते हुए हैमस्ट्रिंग ठीक होने के तुरंत बाद 50 ओवर तक कीपिंग करना काफी मुश्किल होगा।

राहुल की फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण

राहुल की फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी करेंगे। उनकी बीच के ओवरों में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि दोनों में से कम से कम एक फिट हो और विश्व कप के लिए उपलब्ध हो। टीम इंडिया को दोनों खिलाड़ियों की कमी खल रही है। मिडिल ऑर्डर में दोनों की जरूरत है।