भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने मीडिया के सामने आकर टीम की घोषणा की। 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला। बता दें कि चहल का चयन एशिया कप के लिए भी नहीं हुआ था, जबकि जबकि संजू सैमसन को एशिया कप में बैकअप प्लेयर के रूप में चुना गया था।
भज्जी ने चहल को बताया शुद्ध मैच विनर खिलाड़ी
विश्व कप टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किए जाने से पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह काफी हैरान हुए हैं। भज्जी ने उस वक्त भी हैरानी जताई थी जब चहल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन भज्जी ने उस वक्त यह संभावना जाहिर की थी कि शायद उन्हें विश्व कप के लिए टीम में जगह दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हरभजन ने सेलेक्टर्स के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है,”विश्व कप के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को नहीं देखर काफी हैरानी हुई। शुद्ध मैच विनर।”
टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव नहीं- रोहित शर्मा
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं देना भले ही हरभजन सिंह के लिए चौंकाने वाला रहा हो, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की तो उन्होंने कहा था कि इस टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव नहीं है। रोहित शर्मा ने कहा था कि हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे, इसलिए कुछ लोग निराश जरूर होंगे और मैं ऐसे समय से गुजर चुका हूं तो ऐसे में मैं जानता हूं कि उन लोगों को कैसा लगेगा?
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज