वर्ल्ड कप खेलने भारत आई पाकिस्तानी टीम का हैदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ग्रैंड वेलकम की चर्चा पाकिस्तान तक में हुई थी, फैंस ने भारतीय मेहमान नवाजी की तारीफ की थी। खुद पाकिस्तानी प्लेयर्स को भारत का वॉर्म वेलकम काफी पसंद आया था, लेकिन बदले में पाकिस्तान की तरफ से कुछ और ही रिस्पॉन्स आया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भारत का नाम लिए बिना उसे ‘दुश्मन मुल्क’ कहकर संबोधित किया है।
क्या कह गए जका अशरफ?
सोशल मीडिया पर जका अशरफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत का नाम लिए बिना उसे ‘दुश्मन मुल्क’ कहा। वायरल वीडियो में जका अशरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, “हमने प्यार और स्न्नेह के साथ अपने खिलाड़ियों को यह कॉन्ट्रैक्ट दिया है। पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई, जितनी मैंने दी है। मेरा उद्देश्य यह था कि हमारे जितने भी खिलाड़ी हैं उनका मनोबल बढ़ा हुआ होना चाहिए। जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाए तो इनके अंदर उत्साह हो।”
पाकिस्तानियों ने जका के बयान का किया विरोध
जका अशरफ के बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। जका के बयान का ना सिर्फ हिंदुस्तान में विरोध हो रहा है बल्कि पाकिस्तान में भी लोगों ने उनके बयान को गलत बताया है। फरीद खान नाम के ट्विटर हैंडल से जका अशरफ के वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया है कि सर प्लीज हैदराबाद ने जितनी हॉस्पिटैलिटी से हमारे खिलाड़ियों का स्वागत किया है उसे देखते हुए उसे दुश्मन मुल्क ना कहें। एक अन्य यूजर ने कहा है कि जका साहब हमारी विश्व कप टीम के असल दुश्मन तो आप हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको बात करने का सही लहजा आए।