वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है। यह दोनों
टीमें विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं, इसलिए यह मुकाबला कांटे का रहने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला आंकड़ों के लिहाज से भी काफी अहम रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा।

स्टार्क रच सकते हैं इतिहास

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। स्टार्क के नाम फिलहाल 18 वर्ल्ड कप मैचों में 49 विकेट हैं। 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज थे। 2015 में उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे जबकि 2019 में उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट झटके थे। मिचेल स्टार्क से पहले वसीम अकरम के नाम 38 मैचों में 55 विकेट दर्ज हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्रा हैं।

वार्नर और रोहित में भी होगी होड़

मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर भी वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने के लिए डेविड वार्नर को 8 रन की जरूरत है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस रेस में हैं। रोहित ऐसा करने से सिर्फ 22 रन दूर हैं। यानि कि इस मैच में रोहित और वार्नर के बीच इस रिकॉर्ड को नाम करने की होड़ होगी। वार्नर के अभी 18 वर्ल्ड कप पारियों में 992 और रोहित शर्मा के 17 पारियों में 978 रन हैं।

भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम

टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दम दिखाया है। ग्लेन मैक्सवेल ने 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 71 गेंद में 77 रन की पारी खेली। डेविड वार्नर ने भी 33 गेंद में 48 रन ठोक दिए। वहीं मार्नस लाबुशेन ने भी 31 गेंद में 40 रन की पारी खेली।