भारतीय टीम ने जब इस वनडे वर्ल्ड कप के 8वें लीग मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया उसके बाद इस बात की उम्मीद जग गई है कि यह टीम इस बार विश्व विजेता बन सकती है। इस बार साउथ अफ्रीका की टीम जिस तरह से खेल रही थी और उसके खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन कर रहे थे उससे यही लग रहा था कि भारत को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। कोलकाता में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यहां भी मैच जीत लिया।

इससे पहले भारत ने ज्यादातर मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए मैच में जीत दर्ज की थी। यानी भारत पहले बल्लेबाज करे या फिर बाद में वह किसी भी टीम को हराने में सफल रही है। भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया का विजयी रथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

आखिर क्यों भारत तीसरी बार बन सकता है वर्ल्ड चैंपियन

वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जिन टीमों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी टीम इंडिया ने उन्हें भी हराया। भारत ने लीग मैचों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान जैसी टीमों को एकतरफा अंदाज में हराया। इनमें से इंग्लैंड सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। तो वहीं साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब जो दो टीमें सेमीफाइनल की होड़ में हैं उसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं।

बात करते हैं सेमीफाइनल की तो यह तो तय है कि भारत अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहेगा और सेमीफाइनल में पहले नंबर की टीम को चौथे नंबर की टीम से भिड़ना है। अब चौथे नंबर पर कोई भी टीम हो भारत उसे हरा सकता है। चौथे नंबर पर जिस टीम रहने की संभावना है उसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक हो सकती है। इन टीमों को भी भारत ने लीग मैचों में बुरी तरह से हराने में सफलता हासिल की थी।

भारतीय टीम के बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज सभी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और भारत को अगर हार मिलेगी भी तो सिर्फ उसकी खराब किस्मत की वजह से, लेकिन इस टीम के खिलाड़ी जिस तरह से खेल रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं वहां अगर वह भाग्य को भी पलट दें तो उस पर भी आश्चर्य नहीं होगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों की बात करें तो सब गजब की लय में हैं।

भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अगर कोई बल्लेबाज फेल होता है तो बाद के बल्लेबाज पूरी जिम्मेदारी से खेलते हैं और टीम के लिए स्कोर करते हैं। अगर रोहित या गिल फेल होते हैं तो कोहली, श्रेयस या फिर केएल राहुल पूरी जिम्मेदारी ले रहे हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं और वह लगभग हर मैच में ऐसी पारी खेलने में कामयाब हो रहे हैं जिससे बाद से बल्लेबाजोंं का काम आसान हो रहा है।

टीम के गेंदबाजों की बात करें तो सभी गजब की फॉर्म में हैं। बुमराह, सिराज, शमी, कुलदीप और जडेजा विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो रहे हैं। बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए प्रेशर बनाते हैं और अन्य गेंदबाज विकेट निकालते हैं। बुमराह भी विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन वह सबसे बड़ा काम बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने का कर रहे हैं। शुरुआत में बुमराह और सिराज विरोधी बल्लेबाजों को निपटाते हैं तो गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद शमी आकर कहर बरपा रहे हैं और फिर जडेजा और कुलदीप रही-सही कसर पूरी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारत पहले खेले या फिर बाद में उसे जीत मिल रही है।

भारत का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
इंग्लैंड को 100 रन से हराया
श्रीलंका को 302 रन से हराया
साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया