अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मुकाबला टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ है। इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम इंडिया 3 मैचों के बाद पहली बार टॉप पर पहुंची है। लगातार 3 मैच जीतने के बाद भारत के 6 अंक हो गए हैं और वह न्यूजीलैंड को शीर्ष से हटा वहां काबिज हो गई है।
पाकिस्तान टीम पहुंची नंबर 4 पर
भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम टॉप 4 में सबसे आखिरी पायदान पर है। पाकिस्तान की 3 मैच में यह पहली हार थी। उसके 4 अंक हैं और उसपर टॉप 4 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है, क्योंकि अगर रविवार को इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो पाकिस्तान टॉप 4 से बाहर चला जाएगा और इंग्लैंड की वहां एंट्री हो जाएगी। टॉप 4 में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में है 9वें स्थान पर
बता दें कि अंक तालिका में टॉप 4 की रेस रोचक और अहम इसलिए है क्योंकि टॉप 4 में रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। बाकि टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले टॉप 4 की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल बहुत बुरा है। ऑस्ट्रेलिया 2 मैच खेलने के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हार चुकी है।

भारत के आने वाले मैच
पॉइंट्स टेबल के लिहाज से टीम इंडिया के आने वाले मैच काफी अहम हैं। भारत 3 मैच खेल चुका है, जिसमें से 2 मुकाबले मजबूत टीम के खिलाफ थे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है, लेकिन भारत के आगे आने वाले मैच और भी अहम और मजबूत टीम के खिलाफ हैं। टीम इंडिया 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से, 22 को न्यूजीलैंड और 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यह तीनों मैच भारत के आगे की राह तय करेंगे। टीम इंडिया विश्व कप में आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।