वर्ल्ड कप 2023 के हाई वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट करके बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की ओर से 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। तीसरी बार ऐसा हुआ कि भारत के 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। वर्ल्ड कप में भी ऐसा पहले हो चुका। वर्ल्ड कप में ही पहली बार ऐसा हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ ही ऐसा हुआ था। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी 7 विकेट 36 रन पर गंवा दिए। भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में दूसरी बार 36 से कम रन के अंदर 8 विकेट झटके लिए।

तीसरी बार 5 भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में 2 विकेट लिए

2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस दौरान पहली बार भारत के 5 गेंदबाजों ने वनडे मैच में 2-2 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ऐसा हुआ था। जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे। 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमीस अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए थे। इसके बाद 2023 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारतीय ने 36 रन के अंदर आखिरी 8 विकेट लिए

वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारतीय गेंदबाजों ने 36 रन के अंदर आखिरी 7 विकेट लिए। पहली बार ऐसा 2022 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। वेस्टइंडीज के आखिरी 8 विकेट 34 रन पर गिर गए। इसके बाद 2023 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ। 36 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए।

सही साबित हुआ रोहित शर्मा का फैसला

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। पाकिस्तान को शीर्ष 4 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। अब्दुल्लाह शफीक ने 20, इमाम उल हक ने 36 रन बनाए। बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाए।