वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से है। पुणे के एमसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मैच के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर चल गए हैं। हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया है। अब वह इस मैच में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग के लिए उतारा गया है।

पैर से गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हुए हार्दिक

दरअसल, हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर इंजर्ड हो गए। उन्हें एंकल इंजरी हुई है, जिसके बाद उन्हें फिजियो ग्राउंड से बाहर ले गए। हार्दिक के इस ओवर की बाकि बची तीन गेंद को विराट कोहली ने डाला। कोहली और हार्दिक पंड्या के इस संयुक्त ओवर में कुल 10 रन आए। हार्दिक पंड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने से पहले ही इस ओवर में 2 चौके दे चुके थे। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने की कोशिश की। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़े।

टीम इंडिया के लिए होगा बड़ा झटका!

हार्दिक पंड्या की इंजरी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल ही मैदान पर उतर पाएंगे। हालांकि अभी उनकी चोट पर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन अगर उनकी इंजरी सीरियस होती है यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। हार्दिक पंड्या टीम के रेग्युलर खिलाड़ी हैं। वह अभी तक चारों मैच में टीम का हिस्सा रहे हैं।