वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत शानदार की थी। जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया था, लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अर्द्धशतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को रिकवर होने का मौका दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।

जडेजा ने मिडिल ओवर में चटकाए तीन विकेट

डेविड वार्नर के विकेट के साथ 71 रन की यह साझेदारी टूट गई थी, लेकिन इसके बाद भी स्टीव स्मिथ दीवार बनकर टीम इंडिया के सामने खड़े रहे। इस दीवार को गिराने का काम किया है रविंद्र जडेजा ने, जिन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया है। जडेजा ने पहले स्टीव स्मिथ को 46 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद लाबुशेन (27) और एलेक्स कैरी के भी विकेट झटके।

9 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट

मिडिल ओवर्स में जडेजा की इस खतरनाक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलने का काम किया है। स्टीव स्मिथ का विकेट 110 के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद 119 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 और विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन 41 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी खाता तक नहीं खोल पाए। जडेजा ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि विकेट कुलदीप को 1 और बुमराह को 1 मिला है।