वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है, लेकिन चेपक स्टेडियम में भारत को यह जीत आसानी से नहीं मिली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही उस वक्त बहुत बड़े संकट में आ गई थी जब टीम ने 2 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। आउट होने वाले बल्लेबाजों में इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर थे।
नहाकर ही आए थे केएल राहुल, जाना पड़ा बैटिंग के लिए
तीन बड़े विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 165 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। इसी साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि वह नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठे ही थे और आराम करने जा रहे थे, लेकिन तभी तीन विकेट गिर गए और उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।
टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलने की विराट ने दी थी सलाह
विराट कोहली के साथ हुई साझेदारी पर बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि जब हमारे 2 रन पर ही 3 विकेट गिर गए थे तो विराट के साथ मेरी कोई खास बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने मुझे बस क्रीज पर समय बिताने की सलाह दी थी। राहुल ने कहा, “हमारी बहुत अधिक बातचीत नहीं हुई थी। मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि मुझे बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। मैंने शुरुआत में बस संभलकर खेलने की कोशिश की और विराट ने भी मुझे रिस्की शॉट खेलने की जगह टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलने के लिए कहा।”
केएल राहुल ने बताई स्ट्रैटजी
केएल राहुल ने आगे बताया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो विराट ने बताया था कि विकेट से मदद मिल रही है हमें बस क्रीज पर समय बिताना है और सही शॉट खेलने हैं। केएल ने बताया कि विराट ने कुछ देर टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलने को कहा था। हमारी योजना यही थी और हम देखना चाहते थे कि ऐसे खेलते हुए हम कहां तक जाते हैं।
शतक के बारे में सोच रहे थे राहुल
केएल ने पिच पर बोलते हुए कहा कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ओस के कारण परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई। केएल राहुल ने इस दौरान बताया कि वह शतक के बारे में सोच रहे थे, इसीलिए आखिरी की कुछ गेंद में अच्छे शॉट्स खेले। नई गेंद का बैट से संपर्क अच्छा हो रहा था, लेकिन मुझे शतक पूरा नहीं होने का मलाल नहीं है मैं कभी और शतक लगा लूंगा। बता दें कि केएल राहुल ने छक्का लगाकर ही भारत को मैच जिताया था।