टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। चेन्नई के एमए चिदंबर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू टीम जूझती दिखी और 199 पर ऑल आउट हो गई। 200 रन के मामूली टारगेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी ने दूसरी पारी की शुरुआत में टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। भारतीय टीम ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया को संकट से उबारा और जीत तक पहुंचाया।
भारत ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का चेन्नई में विजय अभियान रोक दिया। कंगारू टीम पहली बार चेन्नई में कोई वर्ल्ड कप मैच हारी। इसके अलावा वह इस सदी में वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार अपना ओपनिंग मैच हारी। वहीं टीम इंडिया ने 5 बार जीत से शुरुआत की। 2023 में हो रहा वर्ल्ड कप इस सदी का छठा वनडे वर्ल्ड कप है। कंगारू टीम चौथी बार भारत में वर्ल्ड कप का मैच हारी है।
वर्ल्ड कप में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम अबतक वर्ल्ड कप का 4 मैच खेली है। 1987 में उसने भारत और जिम्बाब्वे को हराया था। 1996 में उसने न्यूजीलैंड को हराया था। अब 2023 में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा। टीम यहां कुल 4 में 3 मैच जीती है।
इस सदी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार हारी वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सदी में पहली बार वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच हारी है। इससे पहले 2003 में पाकिस्तान, 2007 में जिम्बाब्वे, 2015 में इंग्लैंड और 2019 में अफगानिस्तान को हराया था। 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम एक भी मैच नहीं हारी थी।
इस सदी में भारतीय टीम का वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में प्रदर्शन
इस सदी में भारतीय टीम सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में हारी है। 2003 में नीदरलैंड्स को हराया था। 2007 में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। 2011 में बांग्लादेश, 2015 में पाकिस्तान, 2019 में साउथ अफ्रीका और 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 से 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज तक 6 मैच हुए हैं। दोनों टीमें 3-3 मैच जीती हैं। 2003 में कंगारू टीम 2 मैच जीती थी। 2007 में आमना-सामना ही नहीं हुआ।