दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच सिर्फ दो टीमों का मुकाबला नहीं है बल्कि इस मैच में दो खिलाड़ियों के बीच की टक्कर पर हर किसी की नजर है। अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक और भारतीय रन मनीश विराट कोहली को आमने-सामने देखने का हर किसी को इंतजार है। हालांकि नवीन उल हक जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो दिल्ली की पब्लिक ने उन्हें छेड़ने का मौका नहीं छोड़ा।

नवीन के सामने लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे

नवीन उल हक आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 8 गेंद में 9 रन बनाए थे। नवीन ने जब मैच की पहले गेंद खेली तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ‘कोहली-कोहली’ करके नवीन उल हक को छेड़ना शुरू कर दिया। स्टेडियम में यह नजारा देख विराट कोहली भी हैरान थे। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट इस दौरान एकदम शांत नजर आए।

विराट vs नवीन की बैटल को एक्साइटेड थे लोग

आपको बता दें कि विराट और नवीन उल हक का पंगा आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान हुआ था। यह मैच लखनऊ में खेला गया था। विराट और नवीन के बीच शुरू हुई लड़ाई बाद में गौतम गंभीर vs विराट कोहली हो गई थी। ग्राउंड पर काफी समय तक बहसबाजी देखने को मिली थी। उसके बाद से नवीन उल हक और विराट कोहली का पंगा हाईलाइट हो गया और आज के मैच को लेकर फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित इसी बैटल को लेकर थे।

अफगानिस्तान ने दिया है 273 रन का लक्ष्य

बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य मिला है। रोहित शर्मा और इशान किशन ने भारत को अच्छी शुरुआत दी है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। रोहित ने अपना 53वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। इशान किशन भी 30 से ज्यादा रन बना चुके हैं।