पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद इस बात का सपना देख रही हो कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा होता संभव तो नहीं दिख रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 9वें लीग मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड ने 5 जीत के साथ 10 अंक अर्जित किए और अपने रन रेट को इतना मजबूत कर दिया कि पाकिस्तान को इसे पार करने के लिए असंभव को संभव करके दिखाना होगा तभी उसे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल सकता है।

इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा

पाकिस्तान की टीम का अगला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ होगा और अगर बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे इंग्लिश टीम को 287 रन से हराना होगा। पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड की टीम को 287 रन से हराना पूरी तरह से असंभव लग रहा है। वहीं पाकिस्तान की टीम अगर पहले खेलती है और 300 रन बनाती है तो उसे इंग्लैंड की टीम को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा।

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सवाल पर इस वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इतने रन से हराने का सवाल ही पैदा नहीं होता और क्या इंग्लैंड की टीम यहां पर छोले खाने आई है। दरअसल भज्जी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए इशारों-इशरों में कह दिया कि इस टीम का पत्ता साफ हो चुका है और वह अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच रही।

हरभजन सिंह के मुताबिक पाकिस्तान को जो मुश्किल टास्क मिला है उसे पूरा करने के लिए इस टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 400 से ज्यादा रन बनाने होंगे और फिर उसे बेहद कम स्कोर पर आउट करना होगा जो यकीनन आसान नहीं है। इस हालात में ग्रीन जर्सी का वर्ल्ड कप में सफर अगले ही मैच में खत्म हो सकता है। हालांकि अफगानिस्तान की संभावना को लेकर उनका कहना था कि देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले में क्या होता है।