आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होगा और 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। कुल 48 मैचों के लिए 10 स्टेडियम तय किए गए हैं, जिसमें से एक हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला स्टेडियम भी है। वर्ल्ड कप के धर्मशाला में 5 मैच होंगे। इसमें से एक मुकाबला भारत का भी होगा। भारतीय टीम इस मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

धर्मशाला में वर्ल्ड कप के होने वाले मैच

भारत के इस सबसे खूबसूरत स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम इस मैदान पर खेलेगी। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इस ग्राउंड पर क्वालीफायर 1 से होगा, जबकि 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत इसी मैदान पर होगी। धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड का मैच आखिरी मुकाबला होगा।

वादियों के बीच बसा है यह स्टेडियम

वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी मिलना हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि धर्मशाला के इस स्टेडियम में एक समय ऐसा था जब अंतरराष्ट्रीय मैच लंबे समय तक नहीं हुए थे। धर्मशाला का यह स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के स्टेडियम में सबसे खूबसूरत स्टेडियम में वादियों में बसा यह ग्राउंड क्रिकेटरों की भी पसंद बन चुका है। इस ग्राउंड पर आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था।