वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार हुई है। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। उसने बुधवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। अब मेन इन ब्लू को शनिवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच खेलना है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत को 2007 टी 20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में इशान किशन और श्रेयस अय्यर दबाव महसूस कर सकते हैं। उन्होंने इशान और श्रेयस को इससे निपटने के लिए अहम सलाह भी दी। गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों की फॉर्म बेहतरीन है। उन्हें केवल क्रिकेट पर फोकस करना है और बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देना है।

इशान किशन और श्रेयस अय्यर पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ियों पर दबाव होने की बात की। उन्होंने कहा,” रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल काहुल शायद उतना नर्वस न हों, लेकिन इशान किशन नर्वस हो सकते हैं। अभी भी महसूस कर सकते हैं। अगर वह अगला मैच खेलते हैं। अगर शुभमन गिल अनफिट रहते हैं। श्रेयस अय्यर महसूस कर सकते हैं।”

कॉन्टेस्ट को देखिए, ओकेजन को नहीं

गौतम गंभीर ने कहा, ” दबाव महसूस करना लाजमी है,क्योंकि आप एक लाख लोगों के सामने खेलेंगे। इंडिया-पाकिस्तान का मैच जिस तरह से हाइप किया जाएगा। जिस तरह से उसकी बात की जाएगी। जहां भी आप जाएंगे यह बोला जाएगा कि कुछ भी हो जाए ये वाला मैच मत हारना। तो दबाव हर खिलाड़ी कहीं न कहीं महसूस करेगा, लेकिन जितना ज्यादा आप खुद को इससे दूर रखकर क्रिकेट पर फोकस करेंगे उतना बेहतर होगा, क्योंकि फॉर्म सभी का बेहतरीन है। मेरा मानना है कि कॉन्टेस्ट को देखिए, ओकेजन को मत देखिए। लोगों कि मत सुनिए। आज से अगले मैच तक जहां पर भी जाएं ईयर पॉड और हेडफोन लगाकर जाएं। जितना आप बाहरी बातों को नहीं सुनेंगे उतनी बेहतर स्थिति में होंगे। “

वर्ल्ड कप में इशान किशन और श्रेयस अय्यर

बता दें कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप डेब्यू अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ इशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंद पर 47 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित शर्मा जब विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे तब इशान स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे थे। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए। श्रेयस अय्यर क्रीज पर जब आए तब टीम इंडिया की बड़ी जीत तय थी। उन्होंने 23 गेंद पर 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक 101 मीटर का छक्का लगाया।